Aakash Chopra, former Indian opener-turned commentator, recently picked his possible playing XI that Kolkata Knight Riders might field in the upcoming edition of the IPL. Aakash Chopra’s probable KKR XI for IPL 2020, Sunil Narine, Shubman Gill, Nitish Rana, Dinesh Karthik [C & WK], Eoin Morgan, Andre Russell, Rahul Tripathi/Siddhesh Lad/Rinku Singh, Pat Cummins, Kuldeep Yadav, Prasidh Krishna, Kamlesh Nagarkoti/Shivam Mavi/Sandeep Warrior
19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल सीजन 13 के लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी कमर कस ली है। 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार खिताब जीत कर फिर से ट्रॉफी अपने पास रखना चाहेगी, लिहाज़ा KKR को टूर्नामेंट के दौरान अपनी बेस्ट टीम का चुनाव करना होगा जो अपने शानदार खेल के दम पर KKR को एक बार फिर चैंपियन बनने का गौरव दिला सके। टीम मैनेजमेंट किसे टीम में रखे और किसे नहीं इसका हल दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने, आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 के लिए KKR का परफेक्ट प्लेइंग XI चुना है। चलिए देखते हैं की आकाश चोपड़ा की टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिली और किसे नहीं।
#IPL2020 #IndianPremierLeague